बांसवाड़ा .आमातुल्ला की उड़ान●लियाकत अली मुन्शी,जिला सवांददाता .रतलाम मध्यप्रदेश
😊 Please Share This News 😊
|
,बांसवाड़ा की किसी भी गली चौराहे पर आप किसी से भी पूछो *गब्बर भाई* कहा रहते है तो आपको मायूस नही होना पड़ेगा फ़ौरन आपको उनके ठिकाने का पता मिल जाएगा क्योंकि बांसवाड़ा की फेमस हस्तियों में इनका नाम शुमार है ,ये समाज सेवक के साथ साथ लोगो को ब्लड देने की व्यवस्था मिनटों में करवा देते है फिर वो चाहे किसी भी जाति का क्यो न हो कही कोई एक्सीडेंट जैसा हादसा होने पर ये अपना काम धंधा छोड़ कर एक फरिश्ते की तरहा सेवा में जुट जाते है।
आज में इनकी बिटिया *आमातुल्ला रतलामी* के बारे में आप लोगो को बताने जा रहा हु जो आपके होसलो की उड़ान को पंख दे सकते है।
इनकी बिटिया ने दिल्ली से ग्रेजुएशन पूरा कर अपने वतन बांसवाड़ा आई कुछ समय बिताया होगा कि न जाने क्या मन मे कुछ करने का मन बना लिया और अपने पापा से इज़ाज़त ली दिल्ली जाकर कुछ नया करने की।
घर से बिदाई में अपने पापा से आशीर्वाद लिया कुछ 80 हज़ार रुपये भी साथ लिये ओर वही से अपने ऊंचे होसलो ख्वाबो की पोटली बांध दिल्ली का रुख किया बस इसी मकसद से की शोहरत के साथ साथ इज़्ज़त दौलत भी अथाह मिले।
4 साल तक बेइंतेहा मशक्कत करती रही फिर क्या था ऊपर वाला भी ये सब देख रहा था वो इनके कुछ करने के जुनून के आगे हार गया और अपने आशीर्वाद के खजाने का दरवाजा इनके लिये खोल दिया बस फिर क्या था अल्लाह की रहमत के चलते आज ये पर मंथ 1 करोड़ की कमाई अपने फैशन डिजाइन डायमंड लेडी ब्रांड के बिजनेस से कर रही है।
ऐसा भी नही की बिटिया ने फैशन डिजाइनिंग का कोई कोर्स किया था लेकिन कुछ करने के हौसले ने आज इनको इस बुलन्दी पर पहुंचा दिया।
मेरे लेख लिखने का सिर्फ यही मकसद है कि आज हमारे बोहरा समाज मे बहुत सारी ऐसी टेलेंटेड बेटियां है जिनके पास टेलेंट तो है परन्तु उनकी हिम्मत कही पस्त हो जाती है आज अगर वो ये वीडियो देखेंगी तो में दावे से कह सकता हु उनकी हिम्मत दोगुनी होकर वो भी कुछ करने के लिये बेताब दिखेगी।
ये सारी जानकारी मुझे कल बांसवाड़ा से रतलाम आए गब्बर भाई ने सैलाना बस स्टैंड पर मुझसे करीब 15 मिंट के मुलाकाती दौर में दी जिसे में आप लोगो तक पहुंचा रहा हु।
आप म्हरबानो से मेरी यही इल्तेज़ा है इस लेख को आपनो तक पहुंचाए जिससे किसी बहन बिटिया का हौसला बुलंद हो जाए।✍️
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |