अपनी आदत से बाज नहीं आ रहा जेल प्रहरी* महिदपुर/निप्र
😊 Please Share This News 😊
|
महिदपुर उपजेल में पदस्थ जेल प्रहरी माखन मालाकार अपनी आदत से बाज नहीं आ रहा,जगदीश परमार की विशेष ख़बर.
जब कई विभागों में इसके कारनामे की शिकायत हुई तो अधिकारियों के ऊपर आरोप लगा रहा सेटिंग का,
राजपत्र नियम के विरुद्ध नौकरी कर रहा है,
2001 में एक नियम लागू हुआ जिसमें जनसंख्या नियंत्रण को लेकर नियम बनाया गया था यदि व्यक्ति की दो से अधिक संतान है उसको नौकरी की पात्रता नहीं रहेगी और यदि कानून लागू होने के बाद महिला पुरुष की नौकरी लगी और बाद में शादी हुई उसे दौरान भी नियम के अंतर्गत दो ही संतान होना अनिवार्य है यदि तीसरी संतान को जन्म दिया तो नौकरी से बर्खास्त कर दिया जाएगा,
महिदपुर उपजैल में पदस्थ जेल प्रहरी माखन मालाकार ने अपनी जानकारी सेवा पुस्तिका में छुपा कर नियम के विरुद्ध नौकरी कर रहा,
जबकि सेवा पुस्तिका में दो ही संतानों का उल्लेख किया वास्तविकता में इसकी तीन संतान,
इसकी शिकायत जेल मुख्यालय जिला कलेक्टर सीएम हेल्पलाइन सहित कई विभागों में की,
जिसकी विभागीय जांच भोपाल मुख्यालय से उज्जैन केंद्रीय जेल सुपरीटेंडेंट मनोज साहू के पास पहुंच गई है,
जेल प्रहरी माखन मालाकार अपने वरिष्ठ अधिकारियों पर आरोप लगा लेनदेन हो गया है कुछ भी नहीं होने वाला यदि कुछ होगा तो सिर्फ इंक्रीमेंट रुकेगा,
जबकि नियम के अनुसार शिकायत सही होने पर इस नौकरी से बर्खास्त करना चाहिए,
अब देखना है जेल प्रहरी माखन मालाकार द्वारा लोगों को बताया जा रहा मेरा कुछ भी नहीं होगा क्योंकि ऊपर सेटिंग हो गई,
अब देखना है राजपत्र के नियम के अनुसार नौकरी करना भारी पड़ता है या वरिष्ठ अधिकारियों की सेटिंग,
पहले भी एक शिकायत सीएम हेल्पलाइन में एक व्यक्ति ने की थी जिस पर आरोप लगाया था मारपीट उसके साथ हुई थी क्योंकि उसने जेल में मांगी गई राशि नहीं दी थी,
महिदपुर जेल का जेलर मनोहर बारेकर द्वारा जेल प्रहरी के साथ मिलकर सीएम हेल्पलाइन मैं जो शिकायत की गई थी उसका गलत जवाब देकर शिकायत बंद करने का प्रयास किया शिकायत में जो आरोप शिकायतकर्ता द्वारा लगाया गया,
उसके ऊपर यहां आरोप लगाते हुए जवाब दिया गया शासकीय कार्य में बांधा उत्पन्न करने के प्रकरण में जेल में आया था
उसके परिवार में एक भाई पार्षद और एक पत्रकार है सुविधा मांग रहा था सुविधा नहीं देने पर झूठी शिकायत कर रहे हैं,
जेलर और जेल प्रहरी दोनों मिलकर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में जो शिकायत हुई उस शिकायत के बदले में जवाब में जो दिया गया वास्तविकता में महिदपुर जेलर के ऊपर भी गाज गिर सकती है क्योंकि शिकायतकर्ता के परिवार में ना तो कोई पार्षद है और ना कोई पत्रकार हैं,
इस बात की दोबारा से शिकायत करता है मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है,
राजपत्र के अंतर्गत जो नियम बनाए गए उसे नियम के विपरीत और नियम का उल्लंघन करते हुए जेल प्रहरी सेवा पुस्तिका में दो संतानों का उल्लेख करते हुए शासकीय सेवा का लाभ ले रहा है जो की पूर्णता गलत है,
महिदपुर जेलर द्वारा जेल प्रहरी की मदद करना समझ से परे हैं,
बताया जाता है जेलर मुख्यालय पर कई बार अनुपस्थित होते हैं जिसके चलते जेल प्रहरी माखन मालाकार उसके स्थान पर जेल का कारोबार संभालता है,
यदि जेलर की लोकेशन और आमद रजिस्टर की जांच हो तब जेलर के ऊपर भी गाज गिर सकती हैं,
यदि वरिष्ठ अधिकारी महिदपुर जेलर की लोकेशन और आमद रजिस्टर को निरीक्षण के दौरान देखा जाए तो कहीं ना कहीं जेलर की भी भूमिका भी पाई जाएगी,सूत्र
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |