मध्य प्रदेश के यशस्वी cm शिवराज सिंह चौहान जी का बाड़ा बयान खरगोन हिंसा में घायल शिवम की बहन की शादी उनके पैसे से होगी वाह मामा जी वाह
😊 Please Share This News 😊
|
अब देखना ये हे के जो इब्राहिस खान
खरगोन दंगे में पहली मौत की
😥😥😥😥😥😥😪
अब देखना ये हे के मामा जी घायल की बहन की शादी करवाने के बाद मरने वाले के बारे में क्या टिप्पणी देते हैं
यह मौत इब्रीस खान की है जिन्हें बहुसंख्यक समुदाय के लोगों ने मौत के घाट उतार दिया था। इब्रीस 10 अप्रेल से ही गायब थे।
बीते कल इंदौर के my अस्पताल में 8 दिन बाद डेड बॉडी मिली
अल्लाह घर वालो को सब्र दे
खरगोन हिंसा में घायल शिवम की बहन की शादी करवाएंगे मुख्यमंत्री शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज ने लिखा कि इंदौर के अस्पताल में भर्ती खरगोन दंगा पीड़ित शिवम के पिता जी से आज कुछ देर पहले फ़ोन पर बात कर स्वास्थ्य का हाल-चाल जाना। उन्होंने शिवम के स्वास्थ्य में हो रहे सुधार से अवगत कराया और बेटी का विवाह कराने की बात कही।
उन्होंने लिखा- अब शिवम का परिवार मेरा परिवार है। माता-पिता को बेटी के विवाह की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।अपनी भांजी की शादी मैं करवाऊंगा, आप चिंता न करें। शिवम के इलाज में भी किसी तरह की कमी नहीं आने दी जायेगी। मैं परिवार के साथ हूं।
बता दें शिवम खरगोन में हुई हिंसा का शिकार हो गया था। मामा के घर पढ़ाई कर रहे शिवम की बहन की 2 दिन बाद ही शादी थी, उसकी हालत देखकर फिलहाल यह शादी कुछ महीनों के लिए टाल दी गई है। शिवम की स्थिति ऐसी है कि वह न कुछ बता पा रहा था और न ही कुछ बोल रहा था। उसकी आंखों से केवल आंसू बह रहे थे। लेकिन अब उसकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।
शिवम कैसे हुआ था घायल ?
आपको बता दे परिजनों के मुताबिक शिवम न तो तालाब चौक गया और न जुलूस में शामिल हुआ, बल्कि वह तो जमीदार मोहल्ले में घर के पास बने मंदिर में पूजा कर रहा था। इस दौरान उपद्रवियों ने वहां बवाल मचा दिया।गोलियां और पत्थर चलने लगे। एक पत्थर शिवम को लगा और उसकी हालत गंभीर हो गई। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति देखकर इंदौर रेफर कर दिया था। तब से शिवम का उपचार जारी है।
शिवम धार जिले के मिर्चपुर का रहने वाला है और अपने मामा के घर खरगोन में पढ़ाई करता है। शिवम आईटीआई से कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा कर रहा हैयूज
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |