एक साल के लिए 8 अपराधी जिलाबदर 🤔 देखे kismat news पर बस एक क्लिक करके 🙏🙏
😊 Please Share This News 😊
|
*एक वर्ष के लिये 08 अपराधी जिला बदर*
उज्जैन। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी आशीष सिंह ने मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत जिले के 08 आदतन अपराधियो को एक वर्ष के लिये जिला बदर कर दिया है। पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल के प्रतिवेदन पर जिला दण्डाधिकारी ने 08 व्यक्तियों के विरूद्ध उनकी निरन्तर आपराधिक गतिविधियों के कारण व विभिन्न प्रकार के अपराधों में प्रकरण पंजीबद्ध होने के कारण एक वर्ष के जिला बदर की कार्यवाही की है।
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने आदेश जारी कर सोनू कुशवाहा थाना नीलगंगा,सोनू गुर्जर थाना तराना,गोल्डी उर्फ रणदीप पंजाबी थाना बड़नगर,राहुल राठौर थाना बड़नगर ,शाहरुख उर्फ शहजाद थाना महाकाल ,महेश राठौर थाना नानाखेड़ा,किशोर आंजना थाना चिंतामन जवासिया व गजेंद्र धोबी थाना खाचरोद को एक साल के लिए जिला बदर करने के आदेश जारी कर दिए है ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |