राहुल गांधी जी का बडा बयान kismat news 🎤 PE प्रसारित 🙏 जनता के मुद्दे – कमाई, महंगाई 🤔BJP के मुद्दे – दंगा, तानाशाही देश को आगे बढ़ाना है तो भाजपा की नकारात्मक सोच और नफ़रत की राजनीति को हराना है। आओ मिलकर ‘भारत जोड़ो’ – किस्मत न्यूज

किस्मत न्यूज

Latest Online Breaking News

राहुल गांधी जी का बडा बयान kismat news 🎤 PE प्रसारित 🙏 जनता के मुद्दे – कमाई, महंगाई 🤔BJP के मुद्दे – दंगा, तानाशाही देश को आगे बढ़ाना है तो भाजपा की नकारात्मक सोच और नफ़रत की राजनीति को हराना है। आओ मिलकर ‘भारत जोड़ो’

😊 Please Share This News 😊

“मस्जिदे नबवी

 

मस्जिदे नबवी 82000 sqare मीटर में बनी दुनिया की सबसे अज़ीम मस्जिदों में से एक है, जिसकी लागत 6 लाख 50000 करोड़ ₹ की है, जिसमें 2014 पिलर हैं।

 

मस्जिद में एक साथ 8 लाख 98000 लोग नमाज़ पढ़ सकते हैं। इस मस्जिद में हर वक़्त दुनिया से आए तक़रीबन 3 लाख लोग मौजूद रहते हैं । 

 

यहां पानी पीने के लिए रोज़ तकरीबन 20 लाख Disposable Glasses का इस्तेमाल होता है।

 

मस्जिद की सफाई के लिए 1800 कर्मचारी तैनात है जो 3 शिफ्ट में 24 घंटे सफाई करते हैं।

 

मस्जिद में तक़रीबन 50000 CCTV कैमरे लगे हुए हैं।जिसकी निगरानी 1 लाख लोग करते हैं।

 

टॉयलेट की बात की जाए तो तीन मंज़िल नीचे तक तकरीबन 1 लाख लोग एक वक्त में गुसलखाने और टॉयलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो दिन में तीन बार साफ होता है।

 

पार्किंग में एक वक्त में 2 लाख 

गाड़ियां खड़ी की जा सकती हैं, जो कि तीन मंज़िल ज़मीन के अंदर तक है।

 

यहां दुनिया का सबसे बड़ा छाता लगा हुआ है, जो धूप में खुलता और शाम को बंद हो जाता है।

 

AC की बात की जाए तो मस्जिद में अनगिनत AC लगे हुए हैं,जो मस्जिद के हर कोने को ठंडा रखते हैं।

 

माशा अल्लाह”

__________________________________

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!