उज्जैन पोलिस का सरहनीय कार्य सय्यद आशिक अली की विशेष ख़बर – किस्मत न्यूज

किस्मत न्यूज

Latest Online Breaking News

उज्जैन पोलिस का सरहनीय कार्य सय्यद आशिक अली की विशेष ख़बर

😊 Please Share This News 😊

उज्जैन पुलिस 

दिनांक –18.08.23 

 

▪️थाना नरवर पुलिस की तत्परता से वेयरहाउस में चोरी की घटना को अंजाम देने के पूर्व ही आरोपी गिरफ्तार। 

 ▪️ आरोपी से दो मोटरसायकल, गोडाउन से चुराई गई एक कट्टी सोयाबीन तथा चोरी के उपकरण टामी,पेचकस,पाने,आरी व आरी का पत्ता जप्त। 

▪️आरोपी के विरुद्ध पूर्व में जिला उज्जैन व देवास में करीब दो दर्जन अपराध पंजीबद्ध।  

 

पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा के व्दारा रात्रि गश्त में विशेष सर्तकता बरतते हुए चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त निर्देशो के पालन में शहर के समस्त थाना प्रभारीयो को गश्त में प्राप्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही के लिए कहा गया है ।

               इसी तारतम्य में थाना नरवर पर दिनांक 17/8/23 को रात्रि गश्त के दौरान सूचना प्राप्त हुई की ग्राम मतानाकला में चोरो का मुव्हमेंट है एवं चोर वेयरहाऊस में घुस गए है। सूचना पर पुलिस तत्काल पहुंची जहाँ देखा की गोडाउन से दो बदमाश चोरी कर दो पहिया वाहन से भाग रहे सूचनाकर्ता की मदद से बदमाशो का पीछा किया व घेराबंदी कर एक बदमाश निवासी टोककला जिला देवास को पकड़ा गया।घेराबंदी के दौरान दो मोटरसायकल भी मिली है जिसमें एक मोटर साईकल पल्सर काले रंग की बिना नंबर की जिसे आरोपी द्वारा इन्दौर क्षेत्र से चुराना बताया है एवं घटना रात को ही दूसरी मोटरसायकल नई डिलक्स चंदेसरा से चुराई है ।जप्तशुदा मोटरसायकल के संबंध में तस्दीक की जा रही है।

           आरोपी से दोनो मोटरसायकल, गोडाउन से चुराई गई, एक कट्टी सोयाबीन करीबन 25-30 किलो तथा चोरी के उपकरण टामी,पेचकस,पाने, आरी व आरी का पत्ता जप्त किया गया है।

             आरोपी के विरुद्ध पूर्व में जिला उज्जैन,देवास में लूट एवं चोरी जैसी धाराओं में लगभग दो दर्जन अपराध विभिन्न थानो में दर्ज है । आरोपी का एक अन्य साथी निवासी टोंककला जिला देवास मौके से भाग गया है जिसकी तलाश जारी है। 

◾सराहनीय कार्य

थाना प्रभारी नरवर श्री मुकेश इजारदार,सउनि.भगवत नारायण त्रिपाठी,सउनि.परमानंद सिंह, प्रआर.1144 ओमप्रकाश यादव, आर.1594 अरविंद, आर.141 सुरेन्द्र पांडे,आर.चालक 742 अनिल शिवहरे की मुख्य भुमिका रही।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!