बैतूल में सरकारी मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर कांग्रेस का विरोध
😊 Please Share This News 😊
|
कांग्रेस ने पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज की घोषणा को बताया वादाखिलाफी
सरकारी मेडीकल कॉलेज खोलने की मांग, महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
शहीद भवन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद निकाली रैली
बैतूल से किस्मत न्यूज़ ब्यूरो चीफ अकरम पटेल की रिपोर्ट
बैतूल। जिला कांग्रेस कमेटी ने भारत छोड़ो आंदोलन दिवस के अवसर पर बुधवार, 8 अगस्त को बैतूल में पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड पर प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के विरोध में राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस ने स्पष्ट रूप से कहा कि बैतूल में मेडिकल कॉलेज केवल सरकारी मोड में ही खोला जाना चाहिए। इस अवसर पर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष हेमंत वागद्रे के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली गई, जिसमें पूरे जिले के कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहीद भवन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद रैली की शुरुआत की। ज्ञापन में कांग्रेस ने यह आरोप लगाया कि तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बैतूल में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की गई थी, लेकिन यह नहीं कहा गया था कि कॉलेज पीपीपी मोड में खोला जाएगा। कांग्रेस का कहना है कि यह घोषणा अब खुली वादा खिलाफी बन गई है।
पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज से आम जनता की चिंताएं बढ़ीं
ज्ञापन में कहा गया कि पीपीपी मोड के अनुभव और राय को देखते हुए बैतूल की जनता इस फैसले से संतुष्ट नहीं है। कांग्रेस का मानना है कि यदि मेडिकल कॉलेज पीपीपी मोड पर खुलता है, तो इससे जिला अस्पताल का भी निजीकरण हो सकता है, जिससे आम जनता को मिलने वाली सुविधाओं पर असर पड़ेगा। लोगों की चिंताओं में प्रमुख यह है कि प्राइवेट मेडिकल कॉलेज के कारण जिला अस्पताल की मौजूदा सुविधाएं कम हो सकती हैं, और यह भी स्पष्ट नहीं है कि मेडिकल कॉलेज द्वारा उपयोग किए जाने वाले जिला अस्पताल के संसाधनों के बदले में आम जनता को क्या सेवाएं निशुल्क मिलेंगी और किन सेवाओं के लिए उन्हें भुगतान करना पड़ेगा।
ज्ञापन में इस बात पर भी जोर दिया गया कि यदि मेडिकल कॉलेज संचालक जिला अस्पताल की सुविधाओं का मुफ्त में उपयोग करता है, तो सभी 500 बेड पर निशुल्क इलाज की सुविधा मिलनी चाहिए। इसके अलावा, कांग्रेस ने यह भी मांग की कि मेडिकल कॉलेज के लिए किए जाने वाले निवेश का बैतूल के बेरोजगारों को क्या लाभ मिलेगा, इसे भी स्पष्ट किया जाना चाहिए।
सीएसआर के तहत क्या करेगा कॉलेज, जनता को चाहिए स्पष्टता
ज्ञापन में यह भी सवाल उठाया गया कि पीपीपी मोड पर प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज संचालक द्वारा सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) के तहत बैतूल जिले में क्या खर्च किया जाएगा और इससे जिले के विकास में क्या योगदान मिलेगा, इस पर भी स्पष्टता होनी चाहिए।
कांग्रेस ने अपने ज्ञापन के माध्यम से साफ किया कि बैतूल की जनता को सरकारी मेडिकल कॉलेज की आवश्यकता है, न कि निजीकरण की ओर बढ़ने वाले किसी प्रयोग की। कांग्रेस ने राज्यपाल से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा कि बैतूल में मेडिकल कॉलेज केवल सरकारी मोड में ही खोला जाए यदि पीपीपी मोड पर मेडिकल कालेज खुलता है तो वर्तमान के अस्पताल को सरकारी ही रखा जाये इसका निजिकरण नही किया जाये, जिससे जिले के आम लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का पूरा लाभ मिल सके।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष हेमन्त वागद्रे, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामू टेकाम, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल तातेड़, समीर खान, विधानसभा प्रत्याशी मनोज मालवे, राहुल उइके, ब्लाक अध्यक्ष नेकराम यादव, मनोज देशमुख , किशोर चौहान, का.वा.विक्की सिंह, प्रशांत राजपूत, अरुण गोठी नगर पालिका आमला अध्यक्ष नितिन गाडरे, संभागीय प्रवक्ता हेमन्त पगारिया अनुराग मिश्रा, डॉ.रमेश काकोड़िया, जिला प्रवक्ता मोनू वाघ, सुनील जेधे, लल्ली वर्मा, डॉ. नितिन देशमुख, राजेश गावंडे, मंगू सोनी, मनीष देशमुख, बब्बा राठौर, प्रतीक देशमुख, सोमेश त्रिवेदी, प्रदीप कोकाटे, वसीम खान, राजू माने, जामवंत सिंह कुमरे, बंधु कुंभारे, राजू गायकी, प्रवीण तिवारी, मोनिका निरापुरे, प्रेरणा शर्मा, अशोक नागले, संतोष धुर्वे, पंकज तुमराम, सरफराज खान, नंदनी तिवारी, आबू खान, कदीर खान पार्षद, नफीस खान पार्षद, राजकुमार दीवान, तरुण कलभोर, मिथिलेश राजपूत, मनोज धोटे, प्रकाश घोटे, कमल नागले, ज्ञानू परते, रवि धोटे, पंकज तुमराम, सलाम भाई, पिंटिस नागले, बिट्टू यादव, कमलेश काकोड़िया, पिंटू लिखितकर, सिराज पठान, संजू धुर्वे, फारुक भाई, आशिष देशमुख, साबिर मंसूरी, वसीम भाई आदि सैकड़ों कांग्रेस जन उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |