श्री महाकालेश्वर शाही सावरी मार्ग में लगने वाले स्वागत मंच हेतु वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम पर स्वागत मंच आयोजकों की बैठक ली जाकर दिए महत्त्वपूर्ण निर्देश
😊 Please Share This News 😊
|
उज्जैन पुलिस
- दिनांक- 01.09.24
*◼️ श्री महाकालेश्वर शाही सावरी मार्ग में लगने वाले स्वागत मंच हेतु वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम पर स्वागत मंच आयोजकों की बैठक ली जाकर दिए महत्त्वपूर्ण निर्देश।*
पुलिस कन्ट्रोल रूम उज्जैन में आज दिनांक 01.09.24 को शाही सवारी में लगने वाले स्वागत मंच के संबंध में स्वागत मंच आयोजकों की उपस्थिति में वरिष्ठ पुलिस आधिकारियों द्वारा बैठक ली जाकर निम्नानुसार महत्त्वपूर्ण निर्देश दिए – स्वागत मंच लगाने की अनुमति अनिवार्यरूप से ली जावे। स्वागत मंच को छोटा एवं मजबूत बनाया जावे। मंच पर जो हार्डिंग्स लगाते हैं वह मजबूत लोहे के एंगल पर लगा हो ताकि हवा में न उड़े, स्वागत मंच पर विधिवत् बिजली कनेक्शन लें, बिजली का तार कहीं पर भी कटा या खुला न हो इसका विशेष ध्यान रखें, स्वागत मंच जहां पर लगाए वहां दुकान / मकान मालिक को कोई आपत्ति न हो यह देख लें। स्वागत मंच से पालकी का पुष्पवर्षा से स्वागत करें, मंच से नारियल, लडडू, भारी चीजें पालकी पर न फेंके। स्वागत मंच पर स्वागत करने वाले श्रधालुओं की संख्या पूर्व से निर्धारित रखें ,पालकी पर पेपर कटिंग व गुलाल आदि न उड़ावे। स्वागत मंच से धुएं का उपयोग न करे साथ ही मंच के पास डस्टबीन को पन्नी से बांधकर रखे आदि निर्देश दिए गए।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नितेश भार्गव, उप पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह (यातायात), उप पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सिंह परिहार (यातायात), नगर पुलिस अधीक्षक श्री ओम प्रकाश मिश्रा व स्वागत मंच आयोजकगण उपस्थित रहें।
#ujjain
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |