श्री राम जानकी रविदास समाज मंदिर नामली की मासिक बैठक हुई संपन्न*
😊 Please Share This News 😊
|
*श्री राम जानकी रविदास समाज मंदिर नामली की मासिक बैठक हुई संपन्न*
रतलाम/नामली – श्री राम जानकी रविदास समाज मंदिर क्षेत्र नामली की मासिक बैठक मंदिर समिति द्वारा दिनांक 1 सितंबर 2024 रविवार को रखी गई जिसकी अध्यक्षता मंदिर अध्यक्ष श्री हीरालाल परमार द्वारा की गई एवं.जिसमें मंदिर निर्माण पर चर्चा की गई एवं चूल्हा राशि एवं घोषणा राशि जिसकी भी बाकी हो वह 20 सितंबर के बाद समिति द्वारा अपने-अपने गांव में भ्रमण कर सभी से एकत्रित की जावेगी एवं सामाजिक कल्याणकारी मुद्दों पर भी विचार विमर्श किया गया। श्री अजय जी पूर्व पार्षद नामली द्वारा एक लाख रुपए की राशि मंदिर निर्माण में सहयोग हेतु प्रदान कि गयी । बैठक मे मुख्य रूप मंदिर अध्यक्ष श्री हिरालाल जी परमार से कोषाध्यक्ष रामचंद्र रायकवार उपाध्यक्ष हीरालाल दडिंग सचिव धीरज चौहान, नंदराम धमानिया, नागु लाल कटारिया, मोतीलाल कटारिया मोहनलाल जोगचंद नंदराम जाजोरिया बद्रीलाल कटारिया मोहन परिहार समरथ हसन पालिया आदि उपस्थित हुए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |