सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जरूरतमंदों के लिए नेकी का वाहन भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेई और फिलिस्तीन मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष यासिर अराफ़ात की स्मृति में शहर के विभिन्न भागों में चलाया गया
😊 Please Share This News 😊
|
सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष पंकज जायसवाल एवं संरक्षक सैयद आबिद अली मीर ने विस्तृत जानकारी देते बताया संस्था द्वारा विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी शीत ऋतु में जरूरतमंदों के लिए नेकी का वाहन चलाया गया l सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी द्वारा प्रत्येक सप्ताह नेकी का वाहन चलाया जाएगा इस सप्ताह भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेई और फिलिस्तीन मुक्ति मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष यासिर अराफ़ात की स्मृति में नेकी का वाहन छत्री चौक से चलाया गया जिसको समाजसेवी सैयद उस्मान हसन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया l समाजसेवी इकबाल उस्मानी एवं सचिव धर्मेंद्र राठौर ने बताया संस्था द्वारा प्रत्येक सप्ताह दो महान सपूतों के नाम से नेकी का वहान चलाया जाएगा l छत्री चौक से रवाना हुआ वहान सती गेट दौलतगंज ,मालीपूरा,देवास गेट, इंदौर गेट,दौलतगंज तोपखाना, लोहे का पुल पर जरूरतमंदों को जो सर्दी से जूझ रहे थे उन्हें कंबल डॉ शकील अंसारी, अनुदीप गंगवार,साकिर शेख,समीर खान एडवोकेट,बंटी शाह, युवा तुर्क बाबर खान, सामाजिक कार्यकर्ता रईस अहमद, सैयद इब्राहिम ने प्रदान किए l कार्यक्रम को सफल बनाने में शहला शकील अहमद जयपुर, शमसी जफरुल्लाह उदयपुर, कपिल भारद्वाज सर,सोनू सिंह आनंद जाहिद नूर एडवोकेट , हाजी इस्माइल खान भूरु भाई ,नासिर मंसूरी, शिक्षाविद सादिक मंसूरी अब्दुल वकील ,नासिर हुसैन भइयू भाई, का सराहनीय योगदान रहाl उपरोक्त जानकारी प्रचार सचिव चेतन ठक्कर एवं उपाध्यक्ष पंडित दीपक पांडे ने दी l
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |